
आंतरिक उपकरणों की खरीदारी के लिए किसान मेला का आयोजन
अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित किसान मेला में ग्रामीण किसान नदारद रहे। कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस किसान मेला में 10 काउंटर पर कृषि आंतरिक उपकरण का प्रदर्शनी लगाया गया। हालांकि मेला में कुछ किसान अवश्य पहुंचे थे। लेकिन अधिकतर वैसे किसान मेला में पहुंचे थे। जो अपने किसी दूसरे काम से अनुमंडल मुख्यालय आए थे। मेला में मिले किसानों की माने तो काउंटर पर सीधे तौर पर सब्सिडी के साथ किसी भी उपकरण को नहीं दिया जा रहा था बल्कि काउंटर पर जिन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई थी उसके खरीदारी मिलने वाली सब्सिडी के लिए किसान पूर्व से चिन्हित किए गए थे। मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडेय ने अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडेय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती आबादी को लेकर किसानों पर प्रति हेक्टेयर अनाज की उपज को और बढ़ाने का दबाव है जिसको लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं किसानों के सहयोग हेतु उपकरणों पर दी जा रही। सब्सिडी का लाभ उठाकर किसान उसकी खरीदारी करें तथा अधिक से अधिक उपज करें। इसके लिए आवश्यकता है कि किसान मेला में सामान की खरीदारी के लिए भूस्वामी प्रमाण पत्र के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र को संलग्न सा समय आवेदन करें ताकि इसका लाभ मिल सके।
HINDUSTAAN