Home पूर्णिया बिहार की मंत्री लेसी सिंह ICU में भर्ती, स्कूल निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा

बिहार की मंत्री लेसी सिंह ICU में भर्ती, स्कूल निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा

3 second read
Comments Off on बिहार की मंत्री लेसी सिंह ICU में भर्ती, स्कूल निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा
0
22
1200 675 22767410 thumbnail 16x9 lesi2

बिहार की मंत्री लेसी सिंह ICU में भर्ती, स्कूल निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा

पूर्णिया में सरकारी स्कूल के निरीक्षण के दौरान मंत्री लेसी सिंह स्कूल की सीढ़ियों से फिसलकर गिर गईं. उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है.

र्णिया : बिहार के पूर्णिया में स्कूल के निरीक्षण के दौरान खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेसी सिंह का पैर सीढ़ी से फिसल गया. जिसकी वजह से वह नीचे गिर पड़ीं, साथ में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी थे. सभीलोगों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राइवेट नर्सिग होम ले गए. जहाँ डॉक्टर्स ने फर्स्ट एड कर बताया कि कमर एवं हाथ में चोट लगी है. एक्सरे के बाद पता चल पाएगा कि हड्डी टूटी है या नहीं. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

लेसी सिंह का फिसला पैर : बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह आज पूर्णिया के जिला स्कूल में निरीक्षण के दौरान अचानक सीढ़ी पर से गिर गई. गिरने से वह घायल हो गईं. उनके दाहिने हाथ एवं कमर में चोट लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हल्का फ्रैक्चर भी हो गया है. मंत्री लेसी सिंह फिलहाल पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका इलाज चल रहा है.

ICU में भर्ती : उनको देखने पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जिला स्कूल में उन्नयन कार्यक्रम को देखने के लिए मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, डीएम, एसपी सभी लोग पहुंचे थे. इसी दौरान मंत्री लेसी सिंह सीढ़ी से फिसल गईं, जिसमें उनके हाथ में चोट लग गई. दाहिने हाथ में हल्का क्रेक सा लग रहा है. डॉक्टर ने कहा की स्थिति ठीक है.

“मंत्री लेसी सिंह स्कूल का निरीक्षण कर रहीं थी तभी उनका पैर फिसल गया. उनको चोट आई है. चोट कितनी गंभीर है जांच रिपोर्ट के बाद पता चलेगा. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ICU में भर्ती हैं.”- संतोष कुशवाहा, पूर्व सांसद

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

हवाई दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाली हस्तियों की लंबी सूची, होमी भाभा से लेकर अजित पवार तक देश ने खोए कई दिग्गज

नई दिल्ली:बुधवार की सुबह महाराष्ट्र और देश की राजनीति के लिए गहरे शोक की खबर लेकर आई, जब ए…