
अतिकुपोषित बच्चों के पोषण पुनर्वास केन्द्र में 20 बेड पर 3 बच्चे भर्ती.
जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों के भर्ती के लिए निर्धारित 20 बेड के अनुपात में कम बच्चे आ रहे हैं। इसके लिए चलाए जा रहे अभियान से भी असर नहीं पड़ रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि बच्चों के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रतिशत उपलब्धि इसलिए नहीं मिल पा रही है कि केन्द्र के अंदर 21 निर्धारित दिन तक बच्चों के अभिभावक भर्ती लेकर नहीं रहते हैं। विभागीय अधिकारी की मानें तो इस कारण भर्ती बच्चों के अभिभावक अपनी अन्य मजबूरियां को बताते हुए एक सप्ताह दस दिन में निकल जाते हैं। कुछ बच्चों के अभिभावक 21 दिन तक रहने के लिए तैयार नहीं होते हैं। मसलन कई तरह की परेशानी बनी रहती है। इसके नोडल पदाधिकारी दीपक झा बताते हैं कि केन्द्र के अंदर सभी तरह की सुविधा है। तीन विशेषज्ञ चिकित्सक समय-समय पर बच्चों को देखते हैं। इस कारण बच्चों के देखभाल के लिए बेहतर व्यवस्था है। यहां 21 दिनों के भर्ती वाले बच्चों में औसत 35 प्रतिशत बच्चों की उपलब्धि अभी है।
HINDUSTAAN