
मेहंदी रस्म का आयोजन कर मानव शृंखला में भाग लेने की अपील
19 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर बाल विकास परियोजना द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड ग्रमीण के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर मेहंदी रस्म, पौधरोपण, प्रभात फेरी कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेविका सहायिका द्वारा पोषक क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियो के साथ बैठक कर, जल जीवन और हरियाली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति को लेकर मानव श्रंखला को सफल बनाने के लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गईवही सीडीपीओ सरिता ने सभी सेविकाओं को निर्देश जारी कर कहा है कि अपने अपने केंद्र पर महिलाओं के साथ बैठकर 19 जनवरी को होने वाले मानव शृंखलामें शामिल होने के लिए प्रेरित करें, मेहंदी रस्म, पौधरोपण, प्रभात फेरी कर लोगों को जागरूक करें। कहीं से कोई शिकायत मिली संबंधित कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका मिनी आर्या, नूतन कुमारी, तंजू कुमारी, सबीता कुमारी, पूजा कुमारी, बबीता कुमारी को सक्रिय रुप से नियुक्त किया गया है।
HINDUSTAAN