Home पूर्णिया पुराने आवास लाभूकों की सूची के अनुसार स्थल जांच कार्य पूरा, अब जल्द मिलेंगे पुराने लाभूकों को आवास.

पुराने आवास लाभूकों की सूची के अनुसार स्थल जांच कार्य पूरा, अब जल्द मिलेंगे पुराने लाभूकों को आवास.

0 second read
Comments Off on पुराने आवास लाभूकों की सूची के अनुसार स्थल जांच कार्य पूरा, अब जल्द मिलेंगे पुराने लाभूकों को आवास.
0
441

पुराने आवास लाभूकों की सूची के अनुसार स्थल जांच कार्य पूरा, अब जल्द मिलेंगे पुराने लाभूकों को आवास.

कसबा निज संवाददाता। नगर के सभी वार्डो में अलग अलग खेमें में पदाधिकारियों की टीम द्वारा पुराने 216 आवास लाभूकों की सूची के अनुसार स्थल जांच कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। पदाधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्थल जांच के बाद अब पुराने आवास लाभुकों को जल्द आवास का लाभ मिलने की उम्मीद भी जग गयी है। दूसरे दिन जांच दल के सभी पदाधिकारियों ने वार्ड 2, 3, 4, 15, 17 में जाकर सूची के अनुसार स्थल जांच की। सनद रहे कि गुरूवार से ही नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों के 216 लाभूकों का नए सिरे से स्थल जांच की जा रही थी। जांच टीम में भूमि सुधार उप समर्हाता सदर रवि प्रकाश, नगर पंचायत बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर निगम पूर्णिया के उप नगर आयुक्त रामविलास दास एवं नगर पंचायत कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से शामिल थे। कसबा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि स्थल जांच कार्य पूरा कर लिया गया है। जांच टीम द्वारा जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे। उसके बाद आगे की कारवाही होगी। इधर, दो दिनों से नगर के सभी वार्डों में जांच कार्य पूरा होने के बाद 2016 के पुराने सूची के अनुसारआवास योजना के हकदारों का पक्का घर का सपना पूरा होने की उम्मीद से चेहरे में खुशी दिखने लगी है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…