Home पूर्णिया समय पर चाजर्शीट जमा नहीं करने वाले सात आईओ से जवाब-तलब.

समय पर चाजर्शीट जमा नहीं करने वाले सात आईओ से जवाब-तलब.

1 second read
Comments Off on समय पर चाजर्शीट जमा नहीं करने वाले सात आईओ से जवाब-तलब.
0
280

समय पर चाजर्शीट जमा नहीं करने वाले सात आईओ से जवाब-तलब.

समय पर केस का अनुसंधान कर न्यायालय में चार्जशीट जमा नहीं करने वाले केस के आईओ को आईजी विनोद कुमार द्वारा तलब किया गया है। बताया जाता है कि सात ऐसे केस के आईओ जिनके द्वारा समय सीमा के अंदर केस का अनुसंधान पूरा कर लिया गया है। इसके बावजूद भी न्यायालय में चार्जशीट जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे मामलों में न्यायालय में चार्जशीट जमा नहीं होने के बाद केस की संख्या नहीं घट रही है। और पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा भी नाराजगी जताई जाती है। इस मामले पर आज आईजी विनोद कुमार द्वारा नाराजगी जताई गई है। और सात से अधिक ऐसे केस के आईओ को आज ही आईजी कार्यालय में तलब किया गया है।

बताया जाता है कि ऐसे केस के आईओ पर आईजी द्वारा कार्रवाई भी की जा सकती है। कसबा थाना क्षेत्र के मिर्जावाड़ी निवासी मो. हुसैन आलम द्वारा आईजी को आवेदन देकर कहा गया है कि उनके ऊपर भी एक केस हुआ था। जिसमें पुलिस द्वारा केस को फाइनल कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कसबा थाना की पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट समर्पित नहीं किया जा रहा है। इस कारण से उन्हें कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। इस मामले को लेकर कई बार कसबा थानाध्यक्ष समेत केस के आईओ को भी कह चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी केस के आईओ द्वारा न्यायालय में चार्जशीट समर्पित नहीं किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला अररिया जिला के जोकीहाट का है। जिसमें न्यायालय में चार्जशीट समर्पित नहीं किया जा रहा है। ऐसे मामलों में केस के आईओ को आज आईजी कार्यालय में बुलाया गया है। यदि केस के आईओ द्वारा आईजी को संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। आईजी द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…