
मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया द्वारा 26-27 दिसम्बर 2022 को शीत शिविर का आयोजन कर छात्र -छात्राओं के इस पल का सुखद अहसास करवा दिया। कार्यक्रम के सभी सहयोगियों को दिए अपने संदेश में मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने कहा कि समर कैम्प के बाद अब यह विंटर कैम्प बच्चों में नयी उर्जा का संचार करेगा। पठन -पाठन के अतिरिक्त आयोजित इस कार्यक्रम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। ट्रस्ट के उप निदेशक इंजीनियर श्री आदिल इमाम के अनुसार इस विंटर कैम्प में बच्चों को अलग अलग तरह के खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा। बच्चों के बीच खेल भावना का विकास होगा। आगे आने वाले दौर में इसका लाभ उन्हें मिलेगा।साल के अंत में होने इस विंटर कैम्प का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई के झा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयासरत है। शीत शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह और खुशी देखते बनेगी। सबसे पहले छात्राओं ने मिल्लिया तराना का समूह गायन किया। तत्पश्चात श्री वाई के झा, प्राचार्य, मोहम्मद तनवीर अशरफ़ ज़ुबैर,उप प्राचार्य, श्री पी के झा, विभागाध्यक्ष, भौतिकी,डा रमन गुंजन, प्रभारी, एडमिशन सेल, श्री देबाशीष मित्रा, हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद सिन्हा, श्री एच एस बरियार, श्रीमती किस्मत आरा, प्रभारी, जूनियर सेक्शन ने बैलून उड़ाकर विश्व शांति का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में शामिल छात्र -छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया। छात्र -छात्राओं ने अपने अपने इग्लू को तैयार किया। बाल लूडो, ग्लास पिरामिड, मोमबत्ती जलाने की प्रतियोगिता,पिलो फाइट,क्रिएटर इन यू, म्यूजिक चेयर, अन्तर प्रतिभा जैसे रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कक्षा नर्सरी से पांच के लिए एक से बढ़कर एक रोचक खेलों को आयोजित किया गया। इनमें वेलकम वाक, पासिंग द बाॅल, केकड़ा चालन,बोतल भरो,डूडल बोर्ड पर चित्र बनाएं,फ्राॅग जंप,राॅलिंग ऑन द स्पंज, जैसे कार्यक्रम शामिल थे। सब इंस्पेक्टर सुरूचि शर्मा ने सभी बच्चों को पाॅक्सो एक्ट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाॅक्सो एक्ट 2012 बच्चों के प्रति किए गए किसी भी दुर्व्यवहार पर उन्हें सुरक्षा प्रदान करता है। इस सम्बन्ध में उनकी पहचान छुपाकर कानूनी कार्रवाई की जाती है। साइबर सेल के प्रोग्रामर, सातिर रज़ा ने अपने विचारों से बच्चों में जागरूकता बढ़ाई। सर सैयद हाउस के प्रभारी थे श्री नावेद शाहीन,श्री राजकुमार, सुश्री प्रिया राज ,शाम्भवी प्रिंसी, इकबाल हाऊस के प्रभारी श्री चन्द्रकान्त झा, सुश्री सुष्मिता,श्री कुमार हर्ष थे।श्री राजेश कुमार झा,वसीक मुस्तफा, श्वेता और तन्नू को रमन हाऊस का प्रभारी बनाया गया। टैगोर हाउस के प्रभारी में श्री अमरेन्द्र झा,श्री पुरूषोत्तम पाठक, देबोलीना घोष और काजल कुमारी शामिल थीं। कार्यक्रम के समेकित प्रभारी बनाए गए डॉ रमन गुंजन,श्री पी के झा,श्री माधव कुमार पाठक,श्री एच एस बरियार,श्री उमेश प्रसाद सिन्हा और श्री अमित कुमार। संपूर्ण कार्यक्रम मोहम्मद तनवीर अशरफ़ ज़ुबैर, श्रीमती किस्मत आरा और श्री विश्वजीत कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री निरंजन श्रीवास्तव,श्री ललितेश्वर झा ,श्री राकेश कुमार झा,लारेब फातिमा,मीनू कुमारी, श्वेता,श्री अमित कुमार,श्री राज कुमार, श्री राकेश कुमार झा,के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षकेतर सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।