Home पूर्णिया पूर्णिया पूर्व प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक हुई सम्पन्न

पूर्णिया पूर्व प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक हुई सम्पन्न

0 second read
Comments Off on पूर्णिया पूर्व प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक हुई सम्पन्न
0
103
1

पूर्णिया पूर्व प्रखंड स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की  बैठक गुरुवार को संपन्न  हुई  प्रखंड प्रमुख जियाउल हक की अध्यक्षता में बैठक हुआ। सभी विभाग  के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की कार्रवाई शुरू करने से पहले गौरव पंचायत के पंचायत समिति शंकर राम और रामपुर पंचायत के उपसरपंच रीता देवी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया जिसके बाद बैठक में सभी विभागों के अधिकारी  बारी बारी से  अपने विभागों के कार्य  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सरकार की जो भी योजना है  उन्हें धरातल पर लाने के लिए हरसंभव कहा। पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती ने बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय हर कार्यक्रम पर पंचायत समिति का नियंत्रण होगा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विकास के समस्त कार्यो की देखरेख भी पंचायत समिति के अधीन है। और बैठक में प्रखंड क्षेत्र के किसानों को मिलने वाली लाभ, आंगनबाड़ी भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने किसानों को हुए यूरिया की किल्लत से जल्द निजात दिलाने पर बल दिया। वहीं राजस्व आधिकारी मुन्ना कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब जाती, आय, निवास का ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रखंड परिसर में काउंटर बनाया गया है जहाँ निःशुल्क आवेदन किया जाता है।  बैठक में प्रखंड उपप्रमुख लालन सिन्हा, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह डिमिया पंचायत के मुखिया अंगद मंडल पंचायत समिति जुबेर आलम, मोहम्मद हसन, अर्जुन मंडल, राजस्व अधिकारी मुन्ना कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ प्रभात सिंह, कनिये अभियंता मनोज कुमार, शशि शेखर आजाद, बादल कुमार सीडीपीओ ग्रामीण गुंजन मौली, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी  सरद कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…