Home पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर की आर्थिक मदद और संवेदना व्यक्त

सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर की आर्थिक मदद और संवेदना व्यक्त

1 second read
Comments Off on सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर की आर्थिक मदद और संवेदना व्यक्त
0
13

सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर की आर्थिक मदद

पूर्णिया। सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने बीते दिनों क्षेत्र में हुई कई दुखद घटनाओं पर न केवल संवेदना व्यक्त की, बल्कि व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद भी पहुंचाई।

सांसद पप्पू यादव सबसे पहले मंझेली चौक निवासी स्व. वासुदेव साह के घर पहुंचे और उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

इसके बाद, वे भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव पहुंचे, जहां रक्षाबंधन के दिन गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलसे दीपक कुमार साह और उनकी पत्नी उदा कुमारी का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इसी क्रम में सांसद ने बेलवा गांव जाकर पूर्व मुखिया प्रदीप दास की बहन के निधन पर संवेदना व्यक्त की। वहीं, शांति नगर में इंजीनियर राजीव कुमार सिंह के असामयिक निधन पर भी उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात के दौरान कहा कि जनता का सुख-दुख ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रुपौली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य उनके प्रतिनिधियों द्वारा लगातार जारी है। हाल ही में उन्होंने खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आर्थिक मदद के साथ-साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया था।

इन कार्यक्रमों में उनके साथ प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, प्रमुख जियाउल हक, सुडु यादव, प्रदीप दास समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…