
पूर्णिया, बिहार | Airport Construction News
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने मंगलवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्धारित मापदंड एवं तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
प्रमंडलीय सभागार में हुई इस समीक्षा बैठक में डीएम अंशुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने आयुक्त को अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि एयरपोर्ट से जुड़ी भूमि अर्जन की प्रक्रिया प्रगति पर है। अब तक 3.06 करोड़ रुपये मुआवजा संबंधित रैयतों को भुगतान किया जा चुका है। कुल 61 रैयतों में से 45 का एलपीसी तैयार हो चुका है और शेष के लिए दैनिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सिविल इनक्लेव और संपर्क पथ निर्माण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एयरपोर्ट की कुल 1706 मीटर लंबी चहारदीवारी में से 671 मीटर का कार्य अंतिम चरण में है, शेष कार्य भी प्रगति पर है।
इसके अलावा, ट्रैंच कटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और बीम निर्माण एवं पीसीसी कार्य तेजी से चल रहा है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, एएआई प्रतिनिधि, बीडीओ, अंचलाधिकारी के नगर, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ-साथ जिले में चल रही अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की।