
सीमांचल में ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलें बर्बाद होगई।
श्री आज़म रब्बानी जी ने सीमांचल में आंधी बारिश एवं ओलों गिरने पर कहा है कि इस प्राकृतिक संकट से सीमांचल में बहुत नुक्सान हुआ है।
बिहार के सीमांचल क्षेत्र पुर्णिया किशनगंज अररिया कटिहार खास करके अमौर में बिन मौसम बारिश और ओलों के गिरने से किसानों के खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है।
श्री आज़म रब्बानी जी ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवम माननीय कृषि मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह जी से अनुरोध किया है की वे अविलंब इस मुद्दे पे ध्यान दें और किसानों को मुआवजा दिया जाए। जिस से की किसानों का जितना नुकसान हुआ है । उस को पुरा किया जाए। और जिन के घर, दुकान का नुक़सान हुआ है। उन को भी मुआवजा दिया जाए।
इस अवसर पर डॉ सुल्तान जी आसिफ फिरोज़ मुन्ना आदि उपस्थित थे
।
संवाददाता अब्दुर रहमान