
जीएमसीएच आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा ससमय उपलब्ध कराएं : डीएम अंशुल कुमार
पूर्णिया: जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक, परीक्षा हॉल, ओपीडी, विभिन्न वार्डों और पूरे कैंपस का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कॉपर तार चोरी पर कड़ी कार्रवाई
एसी के कॉपर तार चोरी की घटना पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एसी मरम्मत में लगने वाली अनुमानित राशि 10 लाख रुपये आउटसोर्स सुरक्षा एजेंसी के भुगतान से काटने का निर्देश दिया।
सफाई और सुरक्षा पर जोर
डीएम ने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार मॉनिटरिंग करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि एक व्यक्ति को सीसीटीवी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
लेबर वार्ड और सी-सेक्शन पर चर्चा
लेबर वार्ड निरीक्षण के दौरान डीएम ने जुलाई माह की समरी शीट का गहन अवलोकन किया और कर्मियों को इसे मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उन महिलाओं से जानकारी जुटाने को कहा, जो मेडिकल कॉलेज के बजाय निजी संस्थानों में प्रसव कराती हैं, और सी-सेक्शन मामलों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
अन्य निर्देश
-
एसएनसीयू की स्थिति का मुआयना किया गया।
-
बीएमएसआइसीएल के अभियंता एवं एनसीसी प्रतिनिधि से जीएमसीएच प्रांगण की विस्तृत जानकारी ली।
-
अधीक्षक डॉ. संजय कुमार को अस्पताल की कमियों की सूची सौंपने का निर्देश दिया गया।
अंत में डीएम ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि जीएमसीएच में आने वाले हर मरीज को सहजता से और समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।