
पूर्णिया:
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। सोमवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने समाहरणालय परिसर से मोबाइल ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना और भ्रांतियों को दूर करना है।
1176 मतदान केंद्रों पर पहुंचेगी वैन
पूर्णिया जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1176 मतदान केंद्र भवनों में यह डेमोंस्ट्रेशन वैन जाएगी।
-
अमौर विधानसभा – 185 केंद्र (26 बूथ प्रतिदिन)
-
बायसी विधानसभा – 157 केंद्र (22 बूथ प्रतिदिन)
-
कसबा विधानसभा – 163 केंद्र (23 बूथ प्रतिदिन)
-
बनमनखी विधानसभा – 182 केंद्र (26 बूथ प्रतिदिन)
-
रूपौली विधानसभा – 162 केंद्र (23 बूथ प्रतिदिन)
-
धमदाहा विधानसभा – 197 केंद्र (28 बूथ प्रतिदिन)
-
पूर्णिया विधानसभा – 130 केंद्र (19 बूथ प्रतिदिन)
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इस कार्यक्रम को पूरा कर लिया जाएगा।
मतदान प्रक्रिया को लेकर भ्रांतियां होंगी दूर
इस अभियान का खास मकसद पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक हैं, जो तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदान केंद्रों पर हिचकिचाते हैं। वैन के जरिए उन्हें पहले से ही मॉक वोट डालने और वीवीपैट स्लिप देखने का मौका मिलेगा। इससे मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
लाइव डेमो देंगे प्रशिक्षित कर्मी
मोबाइल वैन में प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहेंगे, जो ईवीएम का लाइव प्रदर्शन करेंगे। मतदाताओं को बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी।
इसके अलावा वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनर के माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
पहले से बने हैं डेमोंस्ट्रेशन सेंटर
गौरतलब है कि पूर्णिया जिले के धमदाहा, बनमनखी, बायसी और सदर पूर्णिया में पहले ही स्थायी डेमोंस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं, जहां नागरिक मॉक वोट डालकर मतदान प्रक्रिया का अभ्यास कर रहे हैं।