
पूर्णिया जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक
पूर्णिया जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई|अभी तक 4246 किसानों से 30 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है,तथा पैक्सों को(06)मीलों से टैग कर उसना चावल तैयार करवाया जा रहा है|