Home पूर्णिया पूर्णिया सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जताया शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुःख

पूर्णिया सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जताया शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुःख

0 second read
Comments Off on पूर्णिया सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जताया शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुःख
0
30
file 2025 05 06T15 31 41 scaled 1

पूर्णिया सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जताया शोक, परिजनों से मिलकर बांटा दुःख

पूर्णिया:
सोमवार रात पूर्णिया जिले के बीकोठी प्रखंड क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि “यह इस दशक की सबसे त्रासद और मर्मांतक दुर्घटना है। कल तक जहां जश्न का माहौल था, वहां आज मातम पसरा हुआ है।”

पूर्व सांसद कुशवाहा मंगलवार को बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ बीकोठी प्रखंड के दिबराधनी और लतराहा पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की और उन्हें हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

“मैं खुद को निःशब्द महसूस कर रहा हूं”: संतोष कुशवाहा

पूर्व सांसद ने कहा, “जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं, उनके दुःख को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। मैं स्वयं को निःशब्द और असहाय महसूस कर रहा हूं। यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि कई परिवारों के लिए जीवन भर का दर्द बन गया है।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

स्थानीय नेताओं ने भी जताया शोक

इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, संजय राय, बीस सूत्री अध्यक्ष माधव कुमार, उपाध्यक्ष मंटू दास, मुखिया बासदेवपुर रितेश कुमार, संजय सिंह, अमरेन्द्र चंद, शंकर मंडल, कन्हैया प्रसाद समेत कई अन्य नेताओं ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…