Home पूर्णिया SDO का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर लगाया करोड़ों का चूना, पेपर पर बांट दिया दुकान

SDO का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर लगाया करोड़ों का चूना, पेपर पर बांट दिया दुकान

2 second read
Comments Off on SDO का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर लगाया करोड़ों का चूना, पेपर पर बांट दिया दुकान
0
38
1200 675 23005601 thumbnail 16x9 purnea fraud

SDO का फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर लगाया करोड़ों का चूना, पेपर पर बांट दिया दुकान

पूर्णिया के नटवरलाल का कारनामा सामने आया है. सदर अनुमंडल अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से 10 दुकान का आवंटन किया और करोड़ों का चूना लगाया.

पूर्णिया : पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाग मंडी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, सौरव जायसवाल नामक गुलाब बाग निवासी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता का जाली हस्ताक्षर करते हुए गुलाब बाग मंडी के 10 दुकानों का आवंटन कर दिया.

फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाया : सौरव ने दुकान के लाभुकों को जो पत्र सौंपा है, उसमें अनुमंडल पदाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर तो हैं ही, साथ ही साथ कार्यालय का मुहर भी लगा हुआ है. जब इसकी जानकारी हुई अजीब तरह की हलचल सी मच गई.

10 दुकानों का फर्जी आवंटन : बताया जाता है कि, पूर्णिया की गुलाब बाग मंडी के लहसुन पट्टी में नटवरलाल सौरभ जायसवाल के द्वारा 10 लाभुकों को 10 दुकान का फर्जी आवंटन किया गया. सौरभ के साथ-साथ इस फर्जीवाड़े में स्थानीय दर्जनों लोग शामिल हैं. मामला तब प्रकाश में आया जब लोग लहसुन पट्टी पहुंचकर दुकानों का शटर खोलने गए.

5 महीने पहले दिया गया पत्र : पीड़ित ने बताया कि, सभी लोग आवंटन के कागज की मांग करते थे, तो समय पर समय दिया जाता था. जब हम लोगों को आशंका हुई तो पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगे. इसके बाद जुलाई 2024 में सभी लाभुकों को एक पत्र दिया गया. जिसमें न केवल सभी लाभुकों का नाम एवं पता दर्ज था, उन्हें दुकान आवंटित करने की बात भी कही गई थी.

सदर थाने में शिकायत दर्ज : सौरभ के द्वारा एक लाभुक से दुकान आवंटन करने के लिए 30 से 40 लाख रुपए की वसूली की गई. जैसे ही बात की जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता को मिली, उन्होंने सबसे पहले स्थानीय सदर थाने में एक लिखित मामला दर्ज करवाया. जिसमें सौरभ जायसवाल के साथ-साथ कई लोगों के नाम दिए गए.

”सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें गुलाब बाग निवासी सौरभ जायसवाल के साथ-साथ आज दर्जन लोगों के नाम शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.”– अजय कुमार, सदर थाना अध्यक्ष

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …