
पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डाॅ. आभा मिश्रा और प्रो. संतोष कुमार सिंह (CCDC) ने संयुक्त रूप से किया।
आत्महत्या के कारणों और रोकथाम पर चर्चा
सेमिनार में विभिन्न विभागों से आए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने आत्महत्या के प्रमुख कारणों – तनाव, उच्च आकांक्षा, पेरेंटल प्रेशर, नशा, कर्ज, असफलता, डिप्रेशन, सामाजिक दबाव, तलाक, असाध्य रोग और भेदभाव – पर विस्तार से चर्चा की।
वक्ताओं ने कहा कि आत्महत्या को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने रोकथाम के लिए ये सुझाव दिए:
-
समाज में जागरूकता अभियान चलाना
-
किशोरों को जीवन-कौशल सिखाना
-
आत्महत्या के साधनों को पहुंच से दूर करना
-
शुरुआती लक्षणों की पहचान कर समय पर उपचार कराना
-
सरकार की हेल्पलाइन 14416 पर तत्काल संपर्क करना
-
सहानुभूतिपूर्वक सुनना और चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करना
विशेषज्ञों ने दिया संदेश
मुख्य वक्ताओं में डाॅ. आभा मिश्रा, डा. मनोज कुमार सिंह (हिंदी विभागाध्यक्ष), डाॅ. तुहिना विजय (गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष), प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. कुमारी रंजीता, प्रो. पल्लव कुमार, और प्रो. मनीषा कुमारी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा. कुमारी रंजीता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. पल्लव कुमार ने प्रस्तुत किया।
👉 मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live