Home पूर्णिया अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, माँ और दो बच्चों सहित परिवार के तीन की हुई मौत

अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, माँ और दो बच्चों सहित परिवार के तीन की हुई मौत

1 second read
Comments Off on अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, माँ और दो बच्चों सहित परिवार के तीन की हुई मौत
0
467
WhatsApp Image 2021 02 15 at 1.45.46 PM

पूर्णिया जिला अन्तर्गत सरसी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक बुढ़िया में रफ्तार के कहर ने ली एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान।

 

तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक रानीगंज की ओर से सरसी की तरफ जा रही थी ऐसा ग्रामीणों का कहना है। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की आन स्पाट मृत्यु हो गई। घटना सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया मदरसा चौक के समीप बीती देर रात्रि की है। बताया जा रहा है कि घर के पुरुष सदस्य मो कारु बाहर दलान पर सोए थे। वहीं उसकी चालीस वर्षीय पत्नी,14 वर्षीय पुत्री और एक 12 वर्ष का नवासा घर के भीतर सो रहा था। इसी बीच एस एच 77 से रानीगंज की ओर से सरसी की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा। हादसे में सोए अवस्था में तीन सदस्यों की कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद वहाँ काफी भीड़ ईकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक और एक व्यक्ति को कब्जे में लेकर सरसी से आई पुलिस को सौप दिया है। सूचना पर एस डी पी ओ विभाष कुमार एवं सी ओ अर्जुन कुमार विश्वास मौके पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर पूछताछ किया। एस डी पी ओ विभाष कुमार ने बताया कि ट्रक के खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहरहाल इस घटना को लेकर ट्रक का काफी लंबा जाम लग चुकी है और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। क्योंकि ट्रक से 5 व्यक्तियों का घर कुचला जा चुका है। प्रातः सरसी थाना के पुलीस पदाधिकारी द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतू भेजा जा चुका है।

 

पूर्णिया संवाददाता विभूति सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…