Home पूर्णिया पूर्णिया मुफस्सिल थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार लगायी गयी ।जिसमें जमीन सम्बंधित कुल दो नए आवेदन पड़े

पूर्णिया मुफस्सिल थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार लगायी गयी ।जिसमें जमीन सम्बंधित कुल दो नए आवेदन पड़े

3 second read
Comments Off on पूर्णिया मुफस्सिल थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार लगायी गयी ।जिसमें जमीन सम्बंधित कुल दो नए आवेदन पड़े
0
46

पूर्णिया मुफस्सिल थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार लगायी गयी ।जिसमें जमीन सम्बंधित कुल दो नए आवेदन पड़े।

वहीं पूर्व से प्राप्त दो पुराने आवेदन की सुनवाई शुरू की गई।नए पुराने कुल 4 जमीन संबंधी मामलों पर सुनवाई की गई।चारों आवेदन के मामलों में किसी भी पक्ष का समाधान नहीं निकल पाया जिसके कारण पुण: अगले शनिवार को चारों आवेदक के पक्ष व विपक्ष के लोगों को आने के लिए नोटिस दी गई।

 

जनता दरबार में आए पहला मामला प्रखंड के चांदी पंचायत के कनैला गांव के निवासी बेबी अफसरी पति गुलाम मुस्तफा और दूसरा पक्ष मोहम्मद शमशेर पिता मोहम्मद हबीब के बीच जमीन विवाद का है।वही दूसरा मामला रजीगंज पंचायत के रजीगंज गाँव निवासी सुधीर कुमार साह पिता स्वर्गीय चंपा लाल साह और धीरेन साह पिता स्व छुतहरु साह के बीच रास्ते को लेकर विवाद का मामला जनता दरबार पहुंचा जिससे अगले शनिवार को पुनः जनता दरबार में आने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा अन्य पुराने दो मामले डिमिया छत्रजान पंचायत के श्रीनगर गांव का और दीवानगंज गांव का है जिसे अगले शनिवार को दोनों पक्ष को बुलाकर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 

 

इस मौके पर जनता दरबार में सदर विधायक विजय खेमका भी जनता की समस्या से रूबरू होने के लिए आए हुए थे।इस मौके पर पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा भी मौजूद थे।उन्होंने सभी मामलों को बारीकी से अध्ययन किया तत्पश्चात मामले का निराकरण नहीं होने पर अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम को दिशा निर्देश देते हुए मामले का निदान जल्द से जल्द निकालने को कहा।वही सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में जमीन संबंधी मामलों को लेकर जनता दरबार का आयोजन प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थानों में लगाया जा रहा है ताकि आपसी सुलह करवा कर जमीन संबंधी विवाद को कम किया जा सके साथ ही न्यायालय में जमीन संबंधी मामलों को कम किया जा सके।वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने आपसी सुलह कर मामले को समाप्त करने के निर्देश दिए।इस मौके पर अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने कहा कि सभी थानों में हर शनिवार को भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है इसमें लोग अपनी समस्या को लेकर ज्यादा से ज्यादा आए और जनता दरबार में सुलह कर मामले का निष्पादन करवाएं।उन्होंने कहा कि जो भी लंबित मामले हैं उसे अगले शनिवार को निष्पादन करने का निर्देश दे दी गई है।

 

जनता दरबार में मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी विमल कुमार सहित भूमि संबंधित फरियादी मौजूद थे।

 

पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

तेजस्वी ने फिर उठाया विपक्ष पर सवाल, पूछा- नौकरियां कब होगी?

तेजस्वी ने फिर उठाया विपक्ष पर सवाल, पूछा- नौकरियां कब होगी? लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी…