Home पूर्णिया पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली के धारक जंतर मंतर दिल्ली में 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए शनिवार को रवाना हुए

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली के धारक जंतर मंतर दिल्ली में 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए शनिवार को रवाना हुए

14 second read
Comments Off on पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली के धारक जंतर मंतर दिल्ली में 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए शनिवार को रवाना हुए
0
175

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली के धारक जंतर मंतर दिल्ली में 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए शनिवार को रवाना हुए

 

जहां देश के सभी फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अधिकारी एवं सदस्य इस धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। यह प्रदर्शन 2 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन होते हुए जंतर मंतर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चलेगा।
जिन नौ सूत्री माँग को लेकर धरना प्रदर्शन होगा वो इस प्रकार है 1- जन वितरण विक्रेता को world Food programme द्वारा अनुशंसित चार सौ चालीस रुपया प्रति क्विंटल खाद्यान्न मे कमीशन दिया जाए ।

2- चावल, गेहूँ, चीनी, जैसे खाद्य पदार्थों में एक किलो प्रति क्विन्टल हैन्डलिंग लॉस पर बनी सहमति के आधार पर सभी राज्यों में अविलंब लागू किया जाए।

3- सभी राज्यों के राशन दुकानो मे देश की बड़ी आबादी को खाद्यान्न के साथ खाद्यतेल, दाल, चीनी की आपूर्ती प्रति माह के लिय स्वीकृति दी जाए

4- LPG गैस जो देश के सभी जिलो मे मौजूद डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को सम्बद्ध कर वितरीत कराया जाता है उसे राशन की दूकानों से भी कुछ उपभोक्ताओं को सम्बद्ध कर LPG गैस सिलिन्डर विक्री का प्रावधान किया जाए जिससे राशन दुकानो की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके ।

5- खाद्यान्न को पुनः जूट के बोरे में आपूर्ति करने का आदेश दिया जाए ज्ञातव्य हो कि खाली जूट के बोरे से विक्रेता को एक निश्चित आय होती है पलास्टीक बोरे में खाद्यान्न आपूर्ति का पुरजोर विरोध विक्रेता ने किया ।

6- कोरोना संक्रमन से मृतक राशन डीलरो के परिजनो के लिय राज्यस्थान सरकार के तर्ज पर अलग से 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए
6- कोरोना संक्रमन से मृतक राशन डीलरो के परिजनो के लिय राज्य स्थान सरकार के तर्ज पर अलग से 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए तथा जन वितरण विक्रेता को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए ।

7- सभी राज्यो में PMGKAY का वकाया का अध्यतन भुगतान किया जाए ।

8- पश्चिम बंगाल के तर्ज पर फूड-वार ऑल की सूविधा देश के सभी नागरिको का सरकार जव देश के 80 करोड़ आवादी को मुफ्त राशन दे रही है तो शेष नागरिको को इस सुविधा से वंचित न कर सभी नागरिको को मुफ्त राशन सुविधा दिया जाए ।

9- भारत वर्ष के ग्रामिण क्षेत्रो मे मौजूद जनवितरण प्रणाली दुकानो को Direct procurement Agents ( DPA ) के रूप में जिम्मेदारी दी जाए जिससे चावल गेहूँ की खरीदारी में वे सरकार को सहयोग कर सके जिसके विक्रेता के आय में वृद्धि की सम्भवनाए बढ़ेगी | इस प्रदर्शन के लिए पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र से रवाना हुए डीलरों में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष दयानंद यादव, संजीव यादव, अब्दुल खाबीर, मोहम्मद शमशेर, इमाम हसन, मोहम्मद इकबाल,मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद शमीम, प्रज्वल यादव, वीरेंद्र चौहान तनवीर आलम,अमित कुमार, जयप्रकाश दास,भरत कुमार, रमेश पोद्दार, विनोद कुमार अशोक कुमार साह बद्री ऋषि,अजीत कुमार भगत, शाकिर अहमद,कमल देव साह। पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें आखिर क्यों?

लोकसभा चुनाव उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता,…