
पूर्णिया मंझेली बाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर, कराया गया अवैध अतिक्रमण मुक्त।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली बाजार मे बुधवार को अंचला अधिकारी जयंत कुमार गौतम केे नेतृत्व प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण किए हुए दुकान को खाली कराया गया। बेलौरी सनोली सड़क मार्ग के मंझेली बाजार में सड़क के किनारे दर्जनों दुकान लगा देने के कारण जाम की समस्या प्रतिदिन बनी हुई रहती थी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था प्रतिदिन जाम की सूचना उच्च अधिकारी को मिलती रहती थी
मंंझेली बाजार को अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम राजस्व अधिकारी मुन्ना कुमार एव मुफस्सिल थाना के एसआई बृंद कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर दर्जनोंं दुकान को खाली कराया गया दिन भर मझोली बाजार में अतिक्रमण मुक्त करानेे के लिए दुकानदारों एवं ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा दिन भर अफरा तफरी का माहौल बना रहा मंझेली बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया वही जयंत कुमार गौतम ने बताया कि मंंझेेेली बाजार में अवैध अतिक्रमण के कारण जाम लगा हुआ रहता था उच्चच पदाधिकारी के आदेशानुसार मंंझेली बाजार के सड़क के किनारेेे बने दर्जनों अतिक्रमण दुकानोंं को हटाया गया।
पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट