Home पूर्णिया पूर्णियां पूर्व प्रखंड के डिमिया छत्रजान पंचायत भवन परिषर में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

पूर्णियां पूर्व प्रखंड के डिमिया छत्रजान पंचायत भवन परिषर में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

2 second read
Comments Off on पूर्णियां पूर्व प्रखंड के डिमिया छत्रजान पंचायत भवन परिषर में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।
0
76

पूर्णियां पूर्व प्रखंड के डिमिया छत्रजान पंचायत भवन परिषर में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

 

जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य सह उप मुखिया अनिल महतो ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मेहता भी उपस्थित हुए।वहीं मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद मेहता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य के पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रशाद गौतम के द्वारा सोनपुर मेले में दिए गए बेतुका बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर माननीय मंत्री को ऐसा लगता है।कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए वार्ड सदस्य को अनपढ़ कहते हुए उनके द्वारा किये जा रहे सात निश्चय जैसे बहुउपयोगी योजनाओं से उन्हें वंचित कर,योजनाओं को बंद कर दिया गया जिसके विरोध में हम सभी वार्ड सदस्यगण आम सभा व ग्राम सभा का बहिष्कार करेंगे।

 

जबतक माननीय मंत्री के द्वारा इस विषय पर बिहार राज्य के सभी वार्ड सदस्य के समक्ष माफी नही मांगते हैं।

 

तबतक सभी बैठक का हमलोग बहिष्कार करेंगे।उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री बिहार के सभी वार्ड सदस्य से किसी भी विषय पर डिबेट करे। और वे अपनी शैक्षणिक योग्यता बिहार के जनता के समक्ष सार्वजनिक करें। वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिन्दूओ पर चर्चा किया गया।जिसमें सात सूत्री मांग को लेकर बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शकुंतला देवी,हजरत अली,जुली देवी,फूल कुमारी देवी,मुन्ना पासवान,रानी देवी,राजीव भाष्कर,कंचन देवी,अनिता देवी,अनिल महतो,गायत्री देवी,मोहम्मद सकुर, ज्योति देवी,नूर मोहम्मद मौजूद थें। पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल …