
चेक पोस्ट पर बढ़ाएं सख्ती, पुलिस बढ़ाए गिरफ्तारी
अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग केके पाठक ने सीमांचल में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। शराबबंदी के मामले में छापेमारी से लेकर पुलिस को गिरफ्तारी बढ़ाने के लिए कहा है। तीन थानों की पुलिस टीम बनाकर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गांवों में देसी शराब की भट्ठी को नष्ट करने का निर्देश दिया गया है। होम डेलेवरी पर भी नकेल लगाने के लिए कहा गया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में शराबबंदी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, उत्पाद अधीक्षक सहित कुल 50 अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक के दौरान चारों जिलों में अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई माह में पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज कांडों तथा कुल गिरफ्तारी, गाड़ियों की जब्ती, विदेशी शराब की जब्ती समेत की बारीकी के साथ एक-एक बिंदुओं की समीक्षा की गयी।