Home पूर्णिया पूर्णिया में तलाकशुदा पति ने ससुराल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, बंधक बनी पत्नी को बचाने में जुटी पुलिस

पूर्णिया में तलाकशुदा पति ने ससुराल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, बंधक बनी पत्नी को बचाने में जुटी पुलिस

2 second read
Comments Off on पूर्णिया में तलाकशुदा पति ने ससुराल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, बंधक बनी पत्नी को बचाने में जुटी पुलिस
0
61
purnia

Bihar: पूर्णिया में तलाकशुदा पति ने ससुराल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, बंधक बनी पत्नी को बचाने में जुटी पुलिस

पूर्णिया में एक तलाकशुदा पति ने ससुराल आकर अपनी पत्नी पर फायरिंग कर दी.हालांकि महिला बाल- बाल बच गयी. हमलावर पति का निशाना चूक गया और पत्नी को गोली नहीं लगी. वहीं करीब 8-10 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,केहाट, सहायक, मधुबनी एवं सदर थाना के थानाध्यक्ष सदलबल पहुंचे और घर को चारों ओर से घेर लिया है. घटना सोमवार की सुबह केहाट थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में हुई है.

तलाक के बाद पति ने ससुराल आकर किया हमला

आरोपी का नाम मनोहर कुमार झा बताया गया है, जो बीकोठी थाना क्षेत्र के भट्टोत्तर का निवासी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 3 साल पहले अपनी पत्नी मेघा कुमारी से आरोपित का तलाक हो गया था. 2014 में दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद चल रहा था. जिसके बाद तलाक की नौबत आ गयी.

दोनों हाथों में है पिस्टल, पत्नी को बंधक बनाया

वहीं सीडीपीओ पुष्कर कुमार घर के बाहर से आरोपी पति से लंबी बातचीत की, लेकिन वह बाहर नहीं निकला है. वह अपनी बातों में पुलिस को उलझाता रहा और बाहर नहीं निकला.आरोपी के दोनों हाथों में पिस्टल रहने के कारण पुलिस घर के अंदर नहीं घुस पा रही है.एसडीपीओ ने आरोपी के घरवालों से संपर्क किया है. आरोपी ने पूरे घर में किरोसिन तेल छींट दिया है. माहाैल को काबू में करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…