Home पूर्णिया बिहार में फिर मौसम की तबाही, पूर्णिया में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, दो मवेशी भी मरे

बिहार में फिर मौसम की तबाही, पूर्णिया में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, दो मवेशी भी मरे

1 second read
Comments Off on बिहार में फिर मौसम की तबाही, पूर्णिया में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, दो मवेशी भी मरे
0
21
thunderstorms and lightning

बिहार में फिर मौसम की तबाही, पूर्णिया में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, दो मवेशी भी मरे

पूर्णिया/कटिहार/अररिया: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। रविवार को राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात ने कहर बरपाया। पूर्णिया जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं दो मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मारे गए। कटिहार में तेज आंधी से एक पुराने मकान की छत ढह गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

मकई सुखा रही महिला की गई जान

पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रविवार को तेज बारिश और हवा के बीच वज्रपात हुआ। इस दौरान मकई सुखा रही 40 वर्षीय शकीला खातून, पति मोहम्मद अंसर, वज्रपात की चपेट में आ गईं। बुरी तरह झुलसने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया।

खेत देखने गई महिला की भी मौत

एक अन्य घटना में बड़हराकोठी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर भित्ता वार्ड नंबर 10 की 61 वर्षीय महिला शमिया देवी, पति टुनटुन मंडल, दोपहर करीब तीन बजे अपने खेत में लगे मकई को देखने गई थीं। इसी दौरान उन पर भी बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रघुवंशनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वज्रपात से दो मवेशियों की भी मौत

पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के करुवा रहिका बहियार में वज्रपात से दो मवेशी मारे गए। पशुपालक मंटू पासवान ने बताया कि उनकी एक दुधारू गाय और एक बछड़ा वज्रपात की चपेट में आ गए। पशु चिकित्सक डॉ. राजकिशोर राज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

कटिहार में ढहा मकान की छत

वहीं, कटिहार जिले के बल्थी महादलित टोला में शनिवार रात आई आंधी और बारिश में एक पुराने मकान की छत गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोग डर के साये में हैं और प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…