Home पूर्णिया पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

4 second read
Comments Off on पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार
0
15

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन  हो गया है. इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि ‘मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! ‘  बता दें कि एम्स में निधन के बाद सांसद अपने पैतृक गांव खुर्दा में पिता का अंतिम संस्कार करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव के पिता लंबे समय से बीमार थे. उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा था. सांसद के पिता चंद्र नारायण यादव 83 साल के थे. पिछले दो सालों से वह बिस्तर से उठ नहीं पा रहे थे.  बीते 3 सितंबर को उनके पिता की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ट्वीट कर दी थी जानकारी

वहां इलाज के बाद 8 सिंतबर को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी जानकारी पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी थी. इसकी एक तस्वीर साझा कर सांसद ने लिखा था कि मेरे पिता का एम्स में इलाज चल रहा है. पूर्णिया से लेकर उन्हें पटना एम्स आए हैं. फिलहाल जनसेवा के दायित्वों को सहयोगियों को सौंप दिया है और पिता की सेवा के लिए पटना में ही हूं. एक न्यूज चैनल को पप्पू यादव ने अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें बल्ड प्रेशर की समस्या है.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

IND vs PAK: 1 विकेट लेते ही कमाल कर देंगे बुमराह, अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका

दुबई: एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी…