Home पूर्णिया सरकारी नौकरी मिलते ही BPSC शिक्षिका का बदला दिल, पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार

सरकारी नौकरी मिलते ही BPSC शिक्षिका का बदला दिल, पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार

5 second read
Comments Off on सरकारी नौकरी मिलते ही BPSC शिक्षिका का बदला दिल, पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार
0
33
Purnia bpsc teacher

सरकारी नौकरी मिलते ही BPSC शिक्षिका का बदला दिल, पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार

BPSC Teacher: बिहार के पूर्णिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 36 वर्षीय महिला टीचर अपनी नौकरी लगने के बाद पति और दो बच्चों को छोड़कर 19 साल के नाबालिग प्रेमी संग फरार हो गई.

BPSC Teacher: बिहार के पूर्णिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हाल ही में सरकारी नौकरी पाने वाली 36 वर्षीय शिक्षिका अपने 19 साल के नाबालिग प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसे और दो छोटे बच्चों को छोड़कर पड़ोसी युवक के साथ भागने का फैसला किया.

पति ने की पत्नी को पढ़ाने में मदद, फिर मिली ये सजा

रंजन कुमार राणा और लक्ष्मी कुमारी की शादी 13 साल पहले हुई थी. परिवार के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए रंजन ने पत्नी को पढ़ाने में हरसंभव मदद की. उसने महंगे कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलवाया और मेहनत कराकर टीचर पात्रता परीक्षा पास करवाई. मेहनत रंग लाई और लक्ष्मी को अररिया के एक प्राथमिक विद्यालय में नौकरी मिल गई. इसके बाद वह वहीं किराए पर रहने लगी, जबकि रंजन अपने बच्चों के साथ पूर्णिया में रह रहा था.

पड़ोसी से हुआ प्यार, फिर भागने का प्लान

अररिया में रहने के दौरान लक्ष्मी की नजदीकियां पड़ोसी युवक सुनील राम से बढ़ने लगीं, जो घर के छोटे-मोटे कामों में उसकी मदद करता था. जब परिवारवालों को उनके रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने सुनील को गांव से बाहर भेज दिया, लेकिन दोनों का संपर्क बना रहा. हाल ही में सुनील जब वापस आया, तो दोनों ने एक साथ भागने का फैसला कर लिया.

पति को मकान मालिक ने दी खबर, स्कूल से भी लापता

जब लक्ष्मी अचानक लापता हुई तो मकान मालिक ने उसके पति को सूचना दी. घबराए रंजन ने अररिया पहुंचकर स्कूल में पूछताछ की, जहां पता चला कि उसकी पत्नी बिना किसी सूचना के गायब है. जब उसने सुनील के परिवार से बात की, तो उन्होंने उल्टा लक्ष्मी पर ही उनके बेटे को बहलाकर भगाने का आरोप लगाया.

पति ने दर्ज कराया अपहरण का केस

मामले में रंजन ने बौसी थाने में अपनी पत्नी, सुनील राम, उसके पिता भरत राम और भाई अनिल राम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही फरार शिक्षिका और उसके प्रेमी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 36 वर्षीय शादीशुदा महिला का अपने 19 वर्षीय प्रेमी संग भाग जाना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …