
रिटायर्ड कर्मी से 15 हजार समेत बैग छीना
सेवा निवृत्त कर्मचारी से बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। बैग में 15 हजार रुपये के साथ एसबीआई, सेन्ट्रल बैंक एवं पोस्ट आफिस की पासबुक थी। नगर परिषद के शिक्षानगर निवासी पीड़ित कर्मचारी जटाशंकर ठाकुर ने बताया कि वे एसबीआई से रूपये निकासी कर सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान होकर दोपहर लगभग 12 बजे घर आ रहे थे। घर के समीप वे पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए। बाइक को पीछे घुमाते हुए बैग छीनकर उन्हें धक्का दे दिया और चलते बने। धक्का के कारण उन्हें चोट भी आई है। मामले को लेकर बनमनखी थाना में आवेदन दिया गया है। बनमनखी थानाध्यक्ष मेराज हुसैन ने बताया कि मीटिंग के लिए वे पूर्णिया गए थे। फिलहाल आवेदन नहीं देखा गया है।