
रबी फसल के मद्देनजर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में आगामी रबी फसल को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के किसानों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रहे उर्वरक को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि उर्वरक उपलब्धता को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ इस विषय पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उर्वरक निगरानी समिति को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें सरकार स्तर से मुहैया कराई जाने वाली उर्वरक की उपलब्धता से लेकर किसानों की आवश्यकता के विषय पर चर्चा की जाएगी। जो भी उर्वरक सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी उस पारदर्शी तरीके से गोदाम के बाहर प्रदर्शन पट पर लिखा जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार से ना बरगलाया जा सके और ना ही उन्हें उर्वरक के बिना लौटाया जा सके।