
राजद के चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर जताया हर्ष
जिला राष्ट्रीय जनता दल सांगठनिक चुनाव के लिए पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं विधायक डॉ. अब्दुल गफूर आलम साहब को पूर्णिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं विधायक चंदन कुमार राम को पूर्णिया महानगर सांगठनिक चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर जिला राजद के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। राजद के जिला प्रधान महासचिव बाबुल ने कहा कि गफूर साहब कई दफा महिषी विधानसभा से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे एक सुलझे हुए ईमानदार छवि के राजनेता हैं। उनके जिला निर्वाचन पदाधिकारी बनने से सांगठनिक चुनाव निष्पक्ष होगा। इन्हें निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाने से जिला राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन साहब के प्रति भी आभार जताया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान