Home पूर्णिया सरसौनी और सौंठा पंचायत में राजस्व महाअभियान: रैयतों ने उपलब्ध कराए दस्तावेज

सरसौनी और सौंठा पंचायत में राजस्व महाअभियान: रैयतों ने उपलब्ध कराए दस्तावेज

0 second read
Comments Off on सरसौनी और सौंठा पंचायत में राजस्व महाअभियान: रैयतों ने उपलब्ध कराए दस्तावेज
0
4

जलालगढ़: प्रखंड क्षेत्र के सरसौनी एवं सौंठा पंचायत में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रैयत अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे और अधिकारियों को दस्तावेज सौंपे।

शिविर में अंचल अधिकारी सबीहूल हसन ने मौजूद रैयतों को जानकारी देते हुए बताया कि इस महाअभियान के अंतर्गत चार प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है –

  1. खाता, खेसरा और रकवा का परिमार्जन

  2. ऑनलाइन जमाबंदी

  3. उत्तराधिकारी का नाम दर्ज

  4. आपसी बंटवारा

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की इन विषयों से जुड़ी समस्या है, वे शिविर के माध्यम से उसका समाधान करा सकते हैं।

पंचायतवार आवेदन जमा

  • सौंठा पंचायत भवन में आयोजित शिविर में 23 रैयतों ने आवेदन व जमीन की कॉपी उपलब्ध कराई।

  • सरसौनी पंचायत भवन में 14 रैयतों ने दस्तावेज जमा किए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में दो-दो बार शिविर लगाए जाएंगे। सरसौनी और सौंठा पंचायत में अगला शिविर 29 अगस्त को आयोजित होगा। वहीं बुधवार को दनसार और निजगेंहूंवा पंचायत में शिविर लगेगा।

20 सितंबर तक चलेगा अभियान

सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान शिविर और कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य जमीन से संबंधित रैयतों की समस्याओं का समय पर निपटारा करना है।

मौके पर मौजूद अधिकारी

शिविर में अंचल निरीक्षक सुमन कुमार, राजस्व कर्मचारी आमीर हामजा और अरविंद कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…