युवा राजद ने शिविर लगाकर प्याज की बिक्री की.
कसबा के युवा राजद प्रमंडलीय कार्यालय में युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव नवीन यादव ने शनिवार को एक शिविर लगाकर 40 रूपया प्रति किलो की दर पर प्याज की बिक्री की। इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंहा उर्फ बंटी सिंहा तथा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार मनमोहन विशेष रूप से मौजूद थे। शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव नवीन यादव ने कहा किआज बाजार में प्याज एक सौ बीस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है । गरीब मजदूर अपनी दैनिक मजदूरी से इतने महंगे प्याज खरीदने का साहस नहीं कर पाते है। सामान्य परिवार के लोगो का बजट भी इतने मंहगे प्याज खरीदने की नहीं होती, लेकिन सरकार पुंजीपतियो के अधीन है। जो गरीब गुरबो पर मंहगाई की बोझ डालकर गरीबो का शोषण करने में लगी है । वहीं प्रदेश महासचिव अभय सिन्हा ने कहा देश की अर्थव्यवस्था पुंजीपति उधोगपति के हाथ की कठपुतली बन चुकी है । जिसका नतीजा है की रोजमर्रा की जरूरत की चीजे भी मंहगी हो गई है। गरीब गुरबो से लेकर समान्य परिवार के लोग भी मंहगाई की मार से त्रस्त है। केन्द्र और राज्य मे बैठी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है । लोगो को बिहार की जनता 2020 मे जबाब देगी। शिविर मे राजद के प्रखंड अध्यक्ष चमक लाल यादव, राजद नगर पंचायत अध्यक्ष सह पार्षद ज्वाय कुमार लकडा, सुभाष आर्या, वार्ड सदस्य संजय यादव सहित दर्जनो युवा राजद नेता उपस्थित थे ।
HINDUSTAAN