
आरक्षण समाप्त करने की पूर्णिया विश्वविद्यालय में हो रही है साजिश
राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉक्टर आलोक राज ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति से जाकर मुलाकात की एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा जो आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, उस संदर्भ में जानकारी दी। डॉक्टर आलोक राज ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में बैठे कुछ पदाधिकारी नागपुरिया मानसिकता से ग्रसित हैं जो समय समय पर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रचते रहते हैं और इन लोगों के द्वारा पहले भी आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर आरक्षण समाप्त किया गया है। यह लोग स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में भी इस तरह की साजिश रचने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर प्रभारी कुलपति ने बताया कि तत्काल नामांकन पर रोक लगा दी गई है और इसकी समीक्षा की जा रही है। जिसपर डॉक्टर आलोक राज ने कहा कि विश्वविद्यालय में बैठे कई पदाधिकारी राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। शायद ऐसे पदाधिकारियों को ज्ञान होना चाहिए कि बिहार की सरकार बदल चुकी है। बिहार में समाजवाद की सरकार है। जो लोग भी समाजवाद के खिलाफ साजिश करेंगे, उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें याद होनी चाहिए कि सरकार बदल चुकी है, वे आपने कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।