
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कमिटी का गठन
सामाजिक कुरीतियों में प्रमुख दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी पर सार्थक पहल को लेकर बुधवार को बैठक की गई। इसका आयोजन रामपुर परिहट पंचायत स्थित गोढ़ियारी टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में की गई। गांव को प्रगति पथ पर ले जाने की दिशा में सर्वसम्मति से 33 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें 19 पुरूषऔर 14 महिलाएं शामिल हुए। निगरानी समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव फुदन शर्मा सहित महिला अध्यक्ष इनरबतिया देवी, सचिव चंपा देवी आदि को बनाया गया है।बैठक में उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि समाज के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति न दहेज लेगें और न देगें, बाल विवाह का वहिष्कार करेंगे तथा शराब मुक्त गांव का निर्माण करेंगे। इस बैठक में रामपुर परिहट पंचायत के सरपंच अशोक मंडल, संजय कुमार, मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Source-HINDUSTAN