
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
पटुआ लोडेड ट्रैक्टर में आग से 2.5 लाख का नुकसान
विशनपुरदत्त ईदगाह के पास पटुआ लोडेड ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। जिससे लगभग 2.5 लाख रुपये का पटुआ जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि ईदगाह के पास ट्रैक्टर खड़ी थी। लोगों ने ट्रैक्टर से धुंआ निकलता देखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते पटुआ धू-धूकर जलने लगे। लोगों एवं दमकल के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।