शराबी ने हंसुआ से प्रहार कर किया गंभीर रूप से घायल
पूर्णिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की महाराजपुर पंचायत अंतर्गत रानीबाड़ी गाव वार्ड संख्या 3 में मंगलवार की दोपहर एक शराबी ने 50 वर्षीय व्यक्ति पर हंसुआ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बाद पहुंचे लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए, हमला करने वाले युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई की। बाद में पहुंची पुलिस उसे हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रानीबाड़ी निवासी संग्राम सोरेन (50) घर के बरामदे में चौकी पर सोया हुआ था। तभी उसी गाव का बबलू हासदा ने पीछे से आकर वहां पर रखे हंसुआ से उसपर प्रहार कर दिया। सिर व गले मे हंसुआ लगने से संग्राम सोरेन बुरी तरह घायल हो गया। घायल के पुत्र जसविंदर सोरेन ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर हंसुआ सहित अन्य सामान सफाई कर आगन में रखा हुआ था। उसकी मां पूजा कर रही थी और वह स्नान कर रहा था। उसी बीच शराब के नशे में धुत बबलू सोरेन ने उसी हंसुआ से उसके पिता के गले पर प्रहार कर दिया। जिससे वे लहूलुहान हो गए। जब वह बीच बचाव करने गया तो उसके सिर व कंधे पर भी हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से हमलावर बबलू को पकड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया बबलू हासदा विक्षिप्त है। वह अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है। घटना के बाद पकड़े गए युवक बबलू को ग्रामीणों ने पेड़ में बाधकर पिटाई की। जब मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी। मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। वहीं घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर स्थानीय मुखिया के पति राम प्रसाद सिंह व सरपंच के पति प्रसादी साह घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को शात किया। वहीं हमलावर के परिजन ने बताया कि वह मखाना उठाने का काम करता है। सुबह से वह शराब पिये हुआ था। नशे की हालत में उसने घटना कर दिया। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उक्त युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
स्रोत-दैनिक जागरण



