आपदा प्रधान सचिव ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव सह जिले के प्रभारी सचिव नर्मदेश्वर लाल ने मंगलवार को जिले के बनगांव उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में जलप्रभावित परिवारों का जायजा लिया। जिला पार्षद धीरेन्द्र यादव यादव द्वारा प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहायता नहीं मिलने संबंधी सरकार से की गई शिकायत के आधार पर प्रधान सचिव दुर्गा पूजा के दिन ही वहां पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और जिलाधिकारी शैलजा शर्मा को पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया। उन्होंने महसूस किया कि धेमरा नदी में उफान आने के कारण अक्सर बनगांव उत्तरी और दक्षिणी पंचायत का कुछ भाग प्रभावित हो जाता है। लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है और लोगों को महीनों इस परेशानी को झेलना पड़ता है। जिला पार्षद धीरेन्द्र यादव ने बारीकी से इनलोगों की समस्या पर प्रकाश डाला। प्रभारी सचिव ने प्रभावित लोगों व पशुओं के लिए समुचित प्रबंध करने का की बात कही। उन्होंने महादलित टोला को जल्द मुख्य सड़क से जोड़ने की बात कही और धेमरा नदी के क्षतिग्रस्त बांध को महिडगरा घाट से चैनपुर तक अविलंब मजबूत करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह,सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, कहरा सीओ आदि मौजूद रहे। बनगांव के बाद प्रभारी सचिव में धान की फसल डूबने की सूचना पर बनमा इटहरी प्रखंड के घुरदौड़ पहुंचे। वहां खेतों का जायजा लिया, परंतु उन्होंने महसूस किया कि अबतक धान की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, कृषि परामर्शी मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। —निरीक्षण –
प्रभारी सचिव ने किया महसूस अबतक धान की फसल को नहीं हुआ कोई नुकसान
– मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी व कृषि परामर्शी मुख्य रुप से थे मौजूद.
स्रोत-दैनिक जागरण