Home खास खबर गुड न्यूज! सहरसा से रांची के लिए वाया मुंगेर एक और एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सौगात

गुड न्यूज! सहरसा से रांची के लिए वाया मुंगेर एक और एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सौगात

4 second read
Comments Off on गुड न्यूज! सहरसा से रांची के लिए वाया मुंगेर एक और एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सौगात
0
397

गुड न्यूज! सहरसा से रांची के लिए वाया मुंगेर एक और एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सौगात

सहरसा से रांची के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिलेगी। मालदा डिवीजन ने भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को सहरसा से चलाने का प्रस्ताव ईस्टर्न रेलवे जोन को भेजा है। प्रस्ताव को जोन से हरी झंडी मिलते ही सहरसा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन वाया मुंगेर और जमालपुर रेलखंड पर चलने लगेगी।

इस ट्रेन से मुंगेर, जमालपुर के रास्ते कोसी क्षेत्र के लोग भोलेशंकर के दर्शन को बाबानगरी देवघर जा पाएंगे। वहीं धनबाद से सीधे रेल नेटवर्क से सहरसा जुड़ जाएगा। इस ट्रेन के परिचालन से एक और फायदा यह होगा कि जसीडीह स्टेशन पहुंचकर लोग हावड़ा के लिए ट्रेनें पकड़ पाएंगे।

वर्तमान में सहरसा से रोज हटिया को जाने वाली कोसी एक्सप्रेस धनबाद नहीं जाती थी, उसका भी यह ट्रेन विकल्प बनेगी। बता दें कि अभी भागलपुर-रांची 18603/04 सप्ताह में तीन दिन दोनों तरफ से चलती है। रेल सूत्रों की मानें तो सहरसा से इसे चलाने के बाद धीरे-धीरे रोज चलाया जा सकता है।

भेजे प्रस्ताव में दिया गया समय
भेजे प्रस्ताव में दिए गए समय के मुताबिक रांची से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और जमालपुर, मुंगेर होकर सहरसा स्टेशन सुबह 4.45 बजे पहुंचेगी। सहरसा से रविवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजे खुलेगी और सुबह 5.35 बजे रांची पहुंचेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी
मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम एसके लाल ने कहा कि भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को सहरसा तक चलाने का प्रस्ताव तैयार करते सीनियर डीओएम ने ईस्टर्न रेलवे जोन मुख्यालय को भेजा है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…