दामाद ने ससुर को चाकू मारा
बेटी की विदाई कराने आए पिता को दमाद ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते बीच बचाव करने आए बेटी को भी चाकू से घायल हो गया है। जख्मी पिता पुत्री का इलाज सौरबाजार सीएचसी में किया जा रहा है।
बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया बिजलपुर निवासी मो कलीम की पुत्री हसिना खातुन थाना में दिए आवेदन मे कहा है कि मेरी शादी लगभग डेढ वर्ष पूर्व सौरबाजार थाना के सहुरिया पूर्वी पंचायत के दुहवी गांव में हुई थी। तब से ही मेरे पति मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व मेरे पति मुझे दिल्ली लेकर चले गए दिल्ली से आने के बाद मैं और मेरे पति मेरी बड़ी बहन सौरबाजार के पुल्लाघाट निवासी रसीना खातुन के यहां रहने लगा। जहां से मेरे पिता मुझे विदाई कराने वहां पहुंचे तो उनके ऊपर मेरे पति ने चाकू से वार कर दिया। बीच बचाव करने गए मेरी बहन और मुझपर भी मेरे पति ने वार कर जख्मी कर दिया है। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। ससुर दामाद में विदाई को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें चाकू से हमले में जख्मी होने की बात सामने आई है। इस मामले की जांच की जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान