Home सहरसा समझौते के आधार पर 585 मामलों का निपटारा

समझौते के आधार पर 585 मामलों का निपटारा

0 second read
Comments Off on समझौते के आधार पर 585 मामलों का निपटारा
0
351

समझौते के आधार पर 585 मामलों का निपटारा

सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में लोक अदालत में प्रिलिटिगटिव एवं लिटिगटिव के 585 मामलो का निपटारा हुआ। जिसमे बैंक ने 338 मामलो में 16871799 की राशि पर लोनियों के साथ समझौता किया।

वहीं लेबर एक्ट बिजली बिल एवं टेलीफोन मामलों में 370912 की राशि पर समझौता हुआ। लाये गए 4250 मामलो में बैंक लोन 107, क्रिमिनल लेबर बिजली पारिवारिक एमएसीटी के मामले निपटाए गए। न्यायालय के लंबित 122 मामले निपटे। इससे पूर्व लोकअदालत का दीप जलाकर जिला जज द्वारा उद्घाटन किया गया। जिला जज बिनोद कुमार शुक्ला ने कहा हम सभी के सहयोग से जनता की समस्या का समाधान हो तथा उनके पक्ष में कार्य सम्पादित हो। उन्होंने कहा लोगों में लोक अदालत को लेकर जागरूकता लाना जरूरी है। मजदूर वर्ग को लेबर एक्ट की जानकारी होनी चाहिए। लोक अदालत को लेकर किए गए प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी का धन्यबाद किया। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक मामलों के निपटारे में सहयोग करने की अपील की।

जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने किसानो के क्रेडिट कार्ड एवं लोन के मामलो तटबंध के अंदर रहने वाले के मामले के निपटारे के लिए लोकअदालत को उपयोगी प्लेटफार्म बताया। अंचल तथा अतिक्रमण के मामलो को भी लोकअदालत में रखा है। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर हर तरह सहयोग करने को कहा।

प्रधान न्यायाधीश रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने लोक उत्सव की संज्ञा देते हुए कहा लोग पीड़ा लेकर आते है उन्हें राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने बैंक अधिकारी से नियम को थोड़ा शिथिल करने की अपील की। साथ ही संघ के अध्यक्ष सचिव से पीड़ितों को सादा कागज पर हाजरी दिलाने का आग्रह किया। एसपी राकेश कुमार न्यायालय का सहयोग करने तथा प्रचार पसर में सहयोग करने का आश्वासन दिया। संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के उद्देश्य को सफल बनाने में कदम से कदम मिलकर चलने की बात की। वहीं संघ सचिव मनोज कुमार सिंह ने विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार प्रसार करवाने पर जोर दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संचालन में इस कार्यक्रम में एडीजे चंद्र मोहन झा, मोतिश कुमार सिंह, शिव कुमार, सीजेएम विकास कुमार सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, पीएलभी एवं अधिवक्ता मौजूद थे।

बनाये गए 10 बेंच: वादों के निपटारे के लिए बनाये गए बेंच एक पर प्रधान न्यायाधीश रविंद्र नाथ त्रिपाठी, अधिवक्ता लालमोहर यादव, बेंच दो पर एडीजे चंद्र मोहन झा, अधिवक्ता रमन कुमार मिश्रा, बेंच तीन पर एडीजे मोतीश कुमार सिंह, बेंच चार पर जे एम प्रदुम्न कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार झा, बेंच पांच पर जेएम मनीष कुमार, अधिवक्ता मिथलेश कुमार झा, बेंच छह पर जेएम नीरज कुमार पांडेय, अधिवक्ता योगेंद्र झा, बेंच सात पर एसडीजेएम पंकज कुमार लाल, अधिवक्ता रामजी प्रसाद, बेंच आठ पर एसीजेएम पुष्पम कुमार झा, अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, बेंच नौ पर जेएम कुंदन कुमार गुप्ता, अधिवक्ता कौशल किशोर राय, बेंच दस पर एसीजेएमअभय कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता बबिता कुमारी तथा हेल्प डेस्क पर पीएलभी पप्पू राम एवं चन्द्रमा कुमारी ने सहयोग किया।

लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर: लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश एवं सचिव रमन झा के द्वारा लगाए गए शिविर में डॉ रजनी रंजन, डॉ अजय कुंदन, डॉ अजहर इकबाल, डॉ दिनेश, डॉ जयंत आशीष के द्वारा 400 से अधिक लोगो का आंख, दांत, हड्डी एवं सामान्य जांच किया गया। शिविर में पहली बार फाइबॉस्केन के द्वारा लिवर जांच किया गया। जिला जज समेत सभी अधिकारियों ने शिविर का उद्घाटन किया तथा उनके काम की सराहना की। शिविर में अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह ने सहयोग किया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…