
सिमरी की जनता को सीएम पर विश्वास: एमपी
उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव ने नामांकन किया। नामांकन के बाद हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, प्रभारी मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा संासद दिनेशचंद्र यादव, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक रत्नेश सादा, निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे। सभा को संबोधित करते सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि कहा कि एनडीए के सभी नेताओं ने मिलकर विकट परिस्थिति में भी मुझे समर्थन एवं आशीर्वाद देने का काम किया। मैं मधेपुरा के सांसद जरूर हूं, लेकिन मेरा दिल सिमरी बख्तियारपुर के लिए भी धड़कता है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बहुत ही विश्वास के साथ विधानसभा उपचुनाव का टिकट एनडीए को दिया है। इसलिए सभी मतदाता मान सम्मान की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।कहा कि सिमरी बख्तियारपुर पहले प्रखंड था। उसके बाद अनुमंडल बना। अनुमंडल बनने के बाद ही सिमरी बख्तियारपुर का विकास हुआ है। आने वाले दिनों में विकास का कारवां लंबा चलेगा। सुपौल सांसद ने कहा कि महागठबंधन का अस्तित्व खत्म हो गया है। पूरे बिहार में विकास की बयार बह रही है। ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्य का देश का कोई भी राज्य जोड़ा नहीं लगा सकता। उगांधी, अंबेडकर, लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर के सपनों को नीतीश कुमार ने मजहब जाति धर्म की दीवार को तोड़ कर सबका साथ सबका विकास को धरातल पर उतारने का काम किया है। लघु सिंचाई मंत्री ने कहा कि हम आपके सामने सेवा की मजदूरी मांगने आए हैं। नीतीश की एनडीए की सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है। जिला प्रभारी मंत्री ने मतदाता 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील सबों से की। प्रत्याशी डा. अरुण कुमार यादव ने कहा कि मैं आपके घर का बेटा, भाई हूं। सभा को पूर्व विधायक गूंजेश्वर साह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित अन्य ने संबोधित किया।
स्रोत-हिन्दुस्तान