सूखी मत्स्यगंधा झील को बुडको के प्रोजेक्ट से मिलेगा पानी
शहर की सूखी मत्स्यगंधा झील को बुडको के प्रोजेक्ट से पानी मिलेगा। शहर में बुडको द्वारा कार्य एजेंसी के जरिए बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
थाना चौक और नर्सिंग हॉस्टल के पास से सहरसा स्टेडियम तक चार किमी का पहुंच नाले में जमा पानी को इकट्ठा कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में साफ कर मत्स्यगंधा झील में गिराया जाएगा। यह पानी मत्स्यगंधा झील के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। हालांकि नाला निर्माण एजेंसी चरित्र इंफ्रास्ट्रक्चर हैदराबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र रेड्डी का कहना है कि नाला में पानी बरसात के दौरान ही इकट्ठा हो पाएगा। थाना चौक से विश्वकर्मा ढाला और नर्सिंग हॉस्टल पास से जज आवास रोड हो सहरसा स्टेडियम पास तक बनने वाला नाला क्षेत्र में आवासीय घर कम व ऑफिस भवन अधिक रहने के कारण पानी कम ही इकट्ठा हो पाएगा। इस कारण रोज गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर सफाई का काम नहीं हो पाएगा। बरसात के मौसम मई से सितंबर तक पांच महीने में नाला में जमा पानी को इकट्ठा करते ट्रीटमेंट कर साफ करते मत्स्यगंधा झील में गिराया जाएगा।
एक घंटा में छह लाख लीटर पानी शुद्ध करने की क्षमता : नाला निर्माण एजेंसी द्वारा सहरसा स्टेडियम पास बनाई जाने वाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक घंटा में छह लाख लीटर पानी को साफ करते शुद्ध पानी निकाला जा सकता है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि 6 एमआईडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण जनवरी से शुरू किया जाएगा।
इसी सप्ताह पूरा होगा महावीर चौक तक नाला निर्माण : शहर के चांदनी चौक से महावीर चौक तक नाला का निर्माण कार्य इसी सप्ताह में पूरा हो जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि इसके बाद चांदनी चौक से सब्जी बाजार होकर शंकर चौक तक निर्माण कार्य किया जाएगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान