
महखड़ : मारपीट में दो महिलाएं घायल
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ गांव में शुक्रवार की शाम हनुमान मंदिर चकला के पास मामूली विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं पूजा देवी व अस्मिता देवी घायल हो गईं।
दोनों को सहरसा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूजा ने बख्तियारपुर थाने में दिए आवेदन में महखड़ हनुमान नगर निवासी मुकेश यादव, कंचन देवी, पंकज यादव एवं संजना कुमारी ने लोहे के रॉड, लाठी-डंडा एवं खुरपी से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Source-HINDUSTAN