
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मात्र एक आधार केंद्र रहने से आधार कार्ड बनाने या सुधार करवाने में काफी भागदौड़ लोगों को करना पड़ता है। आधार केंद्र प्रभारी का कहना है की एक कंप्यूटर सेट से हमको जितना संभव होगा उतना ही तो काम कर पाएंगे।प्रशासन इसकी व्यवस्था करवाए तो भीड़ भाड़ कम होगी।