
एनएच पर बने गड्ढे में जमा पानी से परेशानी
सहरसा-सिमरीबख्तियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 107 बरियाही बाजार में मुख्य सड़क पर बने गढ़ा में जमा पानी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रहा है। करीब डेढ़ सौ फीट की लंबाई में टूटे सड़क पर एक फ़ीट की ऊंचाई में पानी जमा है। वहीं दोनों ओर कीचड़ जमा है।
इस कारण प्रत्येक दिन एक-दो बाइक सवार यहां गिरते रहते है। इस रास्ते परिचालन करने बाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होता है। सबसे न्यदे परेशानी दोनो ओर बसे परिवारों को हो रहा है। फिर भी विभागीय व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सड़क के मरम्मत करवाने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि बड़े वाहन के नित्य परिचालन से सड़क नित्य टूटता ही जा रहा है।इस कारण प्रत्येक क्षण हादसा होने का भय बना रहता है।यह बतादें कि सहरसा से सिमरीबख्तियारपुर की ओर जानेवाली यह मुख्य मार्ग है। इस रास्ते प्रत्येक दिन क्षेत्र के दर्जनों गांव के सेकड़ों ग्रामीण बाइक व अन्य छोटे वाहन से जिला मुख्यालय की ओर आती-जाती है।
सहरसा से सिमरीबख्तियारपुर जानेवाली भी यह मुख्य मार्ग है। एक तो यह सिंगल सड़क है। सामने से बड़ा वाहन की कोई बात ही नहीं, छोटे वाहन आने की हालत में भी बाइक सवार व अन्य को को साइड देने के लिए सड़क से नीचे जाना पड़ता है। मरम्मत करवाने के बदले वैसे छोड़ दिया गया है।
Source-HINDUSTAN