पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया
दो पक्षो के बीच जमीन विवाद में पुलिस द्वारा पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के महिलाओं द्वारा बरियाही बाजार में गुरुवार को सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर करीब एक घण्टा तक आवागमन बाधित कर दिया गया।
सड़क जाम किए जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। कई छोटे वाहन के चालक वापस हो अन्य मार्ग से गन्तव्य स्थान की ओर गए। इस कारण राहगीरों को काफी कठिनाई हुई। दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में भी सड़क जाम किए जाने से राहगीर हतप्रभ थे। सड़क बांस बल्ला लगा तथा टायर जला सड़क जाम कर बिरोध व्यक्त कर रही एक पक्ष के महिलाओं ने बताया कि आवासीय घर के समीप जमीन में 5 कट्ठा 12 धुर स्व.गंगा साह, 2 कट्ठा 11 धुर भोला साह तथा हीरा मुखिया के नाम जमींदार द्वारा बहुत पहले केवाला है। लेकिन इन लोगों के जमीन मापी करवाए बगैर अंत मे केवाला लिए अन्य पक्ष द्वारा जमीन की घेराबंदी करवाया जा रहा है। जमीन पर 144 लगवाने के लिए कोर्ट में आवेदन दे थाना में 3 नवम्बर को नोटिस जमा करवाया गया। लेकिन बनगांव थाना पुलिस द्वारा अभी तक रिपोर्ट भी नहीं किया गया है।
विपक्षी द्वारा कार्य रुकवाने के लिए थाना जा आग्रह करने पर करवाई करने के बदले शिकायत कर्ता को ही धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर रहे लोग स्थल पर एसपी को आने की मांग पर अड़े थे। बनगांव थानाध्यक्ष राम इकवाल पासवान ने बताया कि अंचल अमीन द्वारा पंकज गुप्ता का जमीन मापी किया गया है।इसके बाद जमीन पर कार्य करवाया जा रहा है। स्थल पर पहुचे बनगांव पुलिस द्वारा विरोध ब्यक्त कर रहे लोगों को मोबाइल पर एसपी से बात करवाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान