Home सहरसा बाबा गणिनाथ गोविंद की 92वीं जयंती धूमधाम से संपन्न

बाबा गणिनाथ गोविंद की 92वीं जयंती धूमधाम से संपन्न

4 second read
Comments Off on बाबा गणिनाथ गोविंद की 92वीं जयंती धूमधाम से संपन्न
0
8

सहरसा (बिहार):
जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद धाम, बलहाडीह में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद की 92वीं जयंती का दो दिवसीय समारोह श्रद्धा और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु कोसी और आसपास के क्षेत्रों से पहुंचकर बाबा के चरणों में आस्था अर्पित की।

विशेष पूजा-अर्चना और हवन

  • अंतिम दिन मंदिर प्रांगण में श्रृंगार पूजा, सुनरी पूजा, 14 देवान पूजा और हवन-यज्ञ संपन्न हुए।

  • बाबा का श्रृंगार सुगंधित फूलों और विशेष सामग्रियों से किया गया।

  • हवन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर पुण्य अर्जित किया और सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजा-अर्चना का नेतृत्व पुजारी व्रजमोहन साह ने किया।
यजमान के रूप में रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह और बिमला देवी मौजूद रहे।

जागरण और भजन-कीर्तन

शुक्रवार की रात श्रद्धालुओं के लिए खास रही।

  • मंदिर परिसर में लोककथा आधारित कथा, आकर्षक झांकियां और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ।

  • महिलाओं ने बाबा के मंगल गीत गाए।

  • कलाकारों ने भक्ति रस से भरे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

पूरा धाम “जय बाबा गणिनाथ” के जयघोष से गूंजता रहा।
बाबा के विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया।

विशिष्ट अतिथि और प्रशासन की भूमिका

जयंती समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और बाबा गणिनाथ परिवार के सदस्य शामिल हुए।
साथ ही अनुमंडल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विशेष अतिथियों में शामिल रहे:
रामनरेश साह, रमेश कुमार राहुल, सुनील मित्रा, संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, अजित कुमार अजय, मनोज मिलन, सुनील सम्राट, राजकिशोर गुप्ता, शंकर साह, भूपि साह, प्रिंस कुमार, सुरेश साह, रंजन साह, भैरव साह, बैजनाथ साह, सुरेंद्र साह, बिनोद साह, खगेश कुमार, सुमित कुमार (अनुमंडल प्रभारी), कृष्ण कन्हैया, विक्की गुप्ता, कृष्ण मोहन साह, वृजमोहन साह, नरेश साह, महाबीर साह सहित अन्य गणमान्य।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…