Home सहरसा बैजनाथपुर में फांसी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

बैजनाथपुर में फांसी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

0 second read
Comments Off on बैजनाथपुर में फांसी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
0
438
IMG 20200103 120020

बैजनाथपुर में फांसी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र अन्तर्गत कोसी कोलोनी के समीप नहर किनारे गुरुवार की अहले सुबह पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। शव को मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर ओपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कवायद शुरू की गयी। युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड पर अंकित पते से उनकी पहचान मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना अन्तर्गत श्रीनगर निवासी चन्द्र किशोर तांती का पुत्र सुभाष कुमार 28 वर्ष के रूप में की गयी। पहचान के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी। पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इस सबंध में बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के मोबाइल से सीडीआर खंगाली जाएगी।

जान से मारने की दी थी धमकी: मृतक का छोटा भाई प्रकाश कुमार ने बताया कि उसका भाई मधेपुरा जिले के मधुवन स्थित पंचायत सरकार भवन में डाटा ऑपरेटर का कार्य करता था। विगत 27 दिसम्बर को मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा गांव के ही सिंटू तांती की पुत्री आरती कुमारी से उनकी जबरन शादी रचा दी थी। परिजनों द्वारा इस बात का विरोध करने पर वधू पक्ष के लोगों द्वारा जान मारने की धमकी भी दी गयी थी। जबकि सुभाष की शादी पहले ही एक लड़की से परिजनों द्वारा तय कर दी गयी थी। मार्च में शादी होनी थी। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जबरन शादी की बात लिखी है। इस मामले में उकसाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…