Home सहरसा जिले के तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

जिले के तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

1 second read
Comments Off on जिले के तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
0
206
IMG 20191210 094944

जिले के तीन प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

जिले में पहले चरण के तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लगभग 53.92 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सोमवार को पहले कहरा, सत्तरकटैया व पतरघट के विभिन्न पंचायतों स्थित बूथों पर सुबह से ही मत गिराने मतदाताओं की कतार लगी रही। बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे। सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त सुपर जोनल पदाधिकारी व जोनल के सभी पदाधिकारी बूथों का निरीक्षण करते रहे। मतदान समाप्ति की समय सीमा तीन बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदान होता रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार कहरा में 11 पैक्सों में 58.67 , सत्तरकटैया के 12 पैक्स चुनाव में 54 व पतरघट के 9 पैक्स के लिए हुए चुनाव में 50.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीडीसी राजेश कुमार सिंह, एएसपी बलिराम चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदा. पुरूषोत्तम पासवान, सदर एसडीओ श्ंाभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, जिला सहकारिता पदा. सैयद मशरूक आलम, कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पंचायती राज पदा. आदित्य प्रकाश, एडीएसएस भाष्कर प्रियदर्शी, उद्यान पदा. संतोष कु.सुमन, बीडीओ रचना भारतीय सहित अन्य पदाधिकारी सभी बूथों का जायजा लेते रहे।

पांच बजे तक होता रहा मतदान : जिले के तीन पंचायत सुलिन्दाबाद, दिवारी व पड़री स्थित बूथ पर मतदाताओं की भीड़ के कारण पांच बजे तक मतदान हुआ।

वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से : तीनों प्रखंडों में हुए मतदान के बाद सभी मतपेटी को मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। वोटों की गिनती 10 दिसंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होगी

Source – hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…