Home सहरसा परीक्षार्थियों ने कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशे तोड़े

परीक्षार्थियों ने कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशे तोड़े

3 second read
Comments Off on परीक्षार्थियों ने कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशे तोड़े
0
1,466

परीक्षार्थियों ने कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशे तोड़े

हटिया और पटना से सहरसा आ रही कोसी व राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच पर पथराव करते परीक्षार्थियों ने 10 शीशे तोड़ दिए। टूटे शीशे को रविवार की सुबह सहरसा में बदला गया।

बताया जा रहा है कि खुशरूपुर से बख्तियारपुर के बीच शनिवार को सहरसा आ रही कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच पर सिपाही परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों ने पथराव कर दिया। पथराव से कोसी के आठ और राज्यरानी एक्सप्रेस के दो शीशे टूट गए। राज्यरानी के सी 3 एसी कोच के दो और कोसी एक्सप्रेस के एसी ए वन के दो, बी वन व बी 2 के तीन-तीन शीशे तोड़ डाले। साथ ही स्लीपर और एसी कोच में परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया। बर्थ और सीट आरक्षित करा सफर करने वाले यात्रियों की फजीहत होकर रह गई। बोगियों के अंदर अफरातफरी की स्थिति रही। सफर करने वाले यात्री दहशत

में रहे। सहायक मंडल मैकेनिकल इंजीनियर प्रशांत कुमार ने कहा कि कोसी और राज्यरानी एक्सप्रेस के तोड़े गए दस शीशे को सहरसा में बदला गया है। समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि मेरे डिवीजन में ट्रेनों पर पथराव की घटना कहीं नहीं हुई है। सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में 9 हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने के लिए आने की संभावना की सूचना मिली थी।

रेलवे को 50 हजार रुपए का नुकसान : दो ट्रेन के एसी कोच के दस शीशे पथराव कर तोड़ दिए जाने से रेलवे को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि एक शीशा की कीमत करीब पांच हजार रुपए पड़ता है।

लौटने वाले परीक्षार्थियों ने रविवार को भी जमाया कब्जा : परीक्षा देकर वापस लौट रहे परीक्षार्थियों ने रविवार को भी गरीब रथ, पुरबिया और हाटे बाजारे एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में कब्जा जमा लिया। आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच में कब्जा की सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने उसे कब्जा मुक्त कराया। लेकिन पूरी तरह से एसी कोच वाली गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों में परीक्षार्थी ठसकर गए। सियालदह जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस की स्लीपर सहित महिला बोगी में गंगासागर जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों का भी कब्जा रहा।

Source -HINDUSTAN

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…